भोपाल। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाना है। मध्य विधानसभा से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा शुक्रवार पांच अप्रैल को शाम 6 बजे लिल्ली टॉकीज के सामने नीलम पार्क में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर यह सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पोलिंग बूथ के कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में भोपाल लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, डॉ. गोविन्द सिंह प्रभारी मंत्री भोपाल कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक काम करने की रणनीति बताकर उनका मार्गदर्शन करेंगे।
