Bhopal Latest News

सौ लीटर से ज्यादा अवैध शराब बरामद अवैध मदिरापान करने वाले ढाबा-होटल संचालक गिरफ्तार

भोपाल। जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद सक्रिय हुए आबकारी विभाग ने बीती रात रायसेन रोड, 11 मील बायपास और अयोध्या बायपास स्थित होटलों और ढाबों पर कार्रवाई करते हुए सौ लीटर से ज्यादा अवैध शराब बरामद की है। चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर कलेक्टर के आदेश के बाद ये कार्रवाई सामने आई।

जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे के मार्गदर्शन पर रात्रि गस्त के दौरान रायसेन रोड,11मील बायपास और अयोध्या बायपास स्थित अवैध मदिरापान कराने वाले होटल ढाबो पर कार्रवाई की है। अवैध रूप से मदिरापान कराने वाले आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की तमाम धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। इस मामले में इन इलाकों के आदर्श, बनारसी, खुशी,आचमन और राधे ढाबा व होटल के संचालकों को गिरफतार किया गया। हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया


आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में झागरिया ग्राम के सोनू पिता हरगोविंद से देशी एवम अंग्रेजी व्हिस्की मदिरा के 180 पाव, बनारसी ढाबे से महेंद्र पिता मदनलाल के कब्जे से 103 देशी प्लेन मदिरा, आदर्श ढाबे से आरोपी दशरथ से 17 बोतल बियर एवम 46 पाव व्हिस्की मदिरा जप्त की गई है। सहायक आयुक्त मनीष खरे के अनुसार अवैध मदिरा परिवहन,संग्रहन एवं विक्रय करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कठोर कारवाई जारी रहेगी। कुल 70लीटर विदेशी एवम देशी मदिरा जप्त की गई।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

टीम के कंट्रोलर रितेश लाल, डिप्टी कंट्रोलर ओमप्रकाश जामोद, सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोयल, प्रीती चौबे, आबकारी उप निरीक्षक वर्षा, अपर्णा , चन्दर, तोमर, पाठक, मिश्रा, संजय सहित जिला आबकारी संयुक्त बल की भूमिका सराहनीय रही।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply