Bhopal

हैंडपम्प का पाईप बढ़ाएं, सिंगल फेस पम्प लगाएं : संभागायुक्त

टेंडर के बाद पेयजल कार्य न रोकने के दिए निर्देश

भोपाल। संभायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने कहा है कि पेयजल संकट के मद्देनजर बंद नल-जल योजनाएं शुरू करने, हैंडपंप में पाइप बढ़ाने, सिंगल फेज पम्प लगाने के कामों को करने पर कोई रोक नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि जिन बसाहटों में गंभीर पेयजल संकट की स्थिति है वहां आवश्यक व्यवस्थाएं की जाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं जाएं । इसके साथ ही संभागायुक्त ने यह भी कहा इस बात का ख्याल रखें कि इनसे किसी भी राजनीतिक दल को चुनाव में कोई लाभ न पहुंचे। संभागायुक्त ने जिलों के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर कहा कि पीएचई के कार्यपालन यंत्रियों में आचरण संहिता के चलते भ्रम की स्थिति दूर करें और सुनिश्चित करें कि किसी भी बसाहट में कृत्रिम पेयजल संकट न हो।

उन्होंने संभाग के सभी कलेक्टर्स से कहा है कि संभावित जलसंकट के दृष्टिगत लोकसभा निर्वाचन की घोषणा से पहले ही पेयजल संबंधी कार्य स्वीकृत किए गए हैं और इस तरह से पूर्व में मंजूर कार्यों को सुचारू रखने में कोई दिक्कत नहीं है । संभागायुक्त ने कहा है कि लगातार बढ़ती गर्मी से कई बसाहटों में जल स्त्रोत सूखने आदि की आशंका के दृष्टिगत ही कार्य स्वीकृत किए गए थे ।

कलेक्टर करें पेयजल कार्यों की समीक्षा

संभागायुक्त ने कहा है कि जिन कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं उन कार्यों को सतत रखने में कोई बंधन नहीं है । उन्होंने कहा कि कईं कार्य पूर्व से प्रगति पर हैं, कार्य आदेश भी जारी हैं और निविदाएं भी पहले से मंजूर हैं, ऐसे संधारण संबंधी कार्य रोके नहीं जाने चाहिए। उन्होंने कलेक्टर्स से स्वत: समीक्षा करने के लिए कहा है और नियम अनुसार व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं ।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply