Bhopal

भोपाल:लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए विषेष अभियान ’’क्राईम अलर्ट’’ के तहत कुल 4376 गुण्डे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों आदि के विरूद्ध की गई कार्यवाही

भोपाल:आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस उक्त अभियान के तहत उत्तर व दक्षिण शहर के समस्त थानों में धारा 110, 151, 107/116 सीआरपीसी, धारा 188 आईपीसी, जुआ एक्ट, सटटा एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, सम्पत्ति विरूपण अधि0 आदि के तहत कुल 3752 व्यक्तियों/अपराधियों/असामाजिक तत्वों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है एवं अभियान के दौरान 314 स्थाई एवं 301 गिफतारी वारंट तामील कराए गए इस तरह कुल 4376 व्यक्तियों/आरोपियों के विरूद्ध कार्य0 की गई है।

उक्त अभियान के दौरान किरायेदारों की जानकारी नही देने वाले मकान मालिकों के विरूद्ध धारा 188 भादवि के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसमें दिनांक 26 मार्च से दिनांक 05 अप्रैल तक कुल 127 मकान मालिकों के खिलाफ धारा 188 भादवि के तहत कार्यवाही की गई है जो निरंतर जारी रहेगी।

शहर में यातायात सुदृढि़करण के लिए विभिन्न स्थानों पर विगत दिनों से यातायात पुलिस/थाना पुलिस एवं नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से मुहिम चलाई जा रही है, जिसमें आम रोड पर खडें कंडम वाहन, नो पार्किंग में खडें वाहन, आम रोड पर खडा कर सवारियां बैठाने वाली मैजिक/बस आदि वाहन मालिकों के विरूद्ध धारा 283 भादवि के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है।

अतः आम नागरिकों से अपील है कि पुलिस को किरायेदारों की जानकारी अनिवार्य रूप देवें एवं संस्थानों/घरों में कार्य करने वाले प्राईवेट कर्मचारियों/नौकरों का पुलिस वैरिफिकेषन अवष्य करवाये। शहर में यातायात सुदृढिकरण हेतु पुलिस का सहयोग करें। अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में खडे़ करें एवं आम रोड पर खडे कंडम वाहन एवं नो पार्किंग में खड़े वाहनों को उक्त स्थानों से हटाकर यातायात व्यवस्था सुधार हेतु सहयोंग करेंं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply