चेन्नई। चुनावी मौसम में पार्टी की साख पर किसी तरह का बट्टा न लगे, इसके लिए सियासी दल अब खुलेआम मारपीट पर उतर आए हैं। इसकी एक तस्वीर तमिलनाडु से सामने आई है। यहां के विरुधुनगर में एक फोटो जर्नलिस्ट कांग्रेस की रैली में खाली पड़ी कुर्सियों की तस्वीरें खींच रहा था। बस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ये नागवार गुजरा और उन्होंने उस फोटो जर्नलिस्ट को पीटना शुरू कर दिया। जिस फोटो जर्नलिस्ट को पीटा गया है, उसकी पहचान आरएम मुथ्थूराज के रुप में हुई है, जो एक तमिल मैगजीन के लिए काम करते हैं।