भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ 9 अप्रैल को छिंदवाड़ा से एक ही दिन पर्चा दाखिल करेंगे। कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र और नकुलनाथ छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे। कमलनाथ छिंदवाड़ा से 9 बार सांसद रहे हैं। लेकिन सीएम बनने के चलते उनका विधानसभा चुनाव जीतना जरूरी है। ऐसे में वे इस सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।
संभवत: ऐसा पहली बार हो रहा है जब पिता-पुत्र एक ही निर्वाचन कार्यालय में एक साथ नामांकन दाखिल करेंगे।