उत्तर-पश्चिमी सीरिया में हुई बमबारी में 13 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह गोलीबारी विद्रोहियों के गढ़ इबदिल प्रांत से की गई। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि रविवार को हुई इस गोलीबारी और हवाई हमलों में इदलिब के कई इलाकों में नौ नागरिकों की मौत हो गई। संवाद समिति साना ने बताया कि सीरिया के मध्य मासयाफ शहर में विद्रोहियों की गोलीबारी में कम से कम चार लोग मारे गए हैं। सीरियाई सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया है और विद्रोहियों के ठिकानों पर जोरदार गोलीबारी की ।
पूर्वी सऊदी में हमलावरों ने बनाया जांच चौकी को निशाना पूर्वी सऊदी अरब में हमलावरों ने एक जांच चौकी को निशाना बनाया।
इसमें चार लोगों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अल अरबिया टेलीविजन ने रविवार को यह जानकारी दी। बता दें कि तेल उत्पादक प्रांत सुन्नी मुस्लिम सरकार और शिया अल्पसंख्यकों के बीच मुख्य मुद्दा है।