आईपीएल 2019 के 21वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम है। सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाये।उनके लिए स्टीवन स्मिथ ने अर्धशतक बनाया।
सुनील नरेन ने दूसरे ही ओवर में कृष्णपा गौतम को 22 रन ठोक दिए। पहले ओवर में भी धवल कुलकर्णी ने 10 रन दिए थे।
कोलकाता नाईट राइडर्स के बल्लेबाजों ने तीसरे ओवर में भी बल्लेबाजी का यह तरीका जारी रखा। हालाँकि, इस ओवर में लगातार दो गेंदों को सुनील नरेन और क्रिस लिन को जीवनदान मिल गया।
फिर नहीं गिरे बेल्स
आईपीएल के इस सीजन में कई बार विकेट में गेंद लगने के बाद बेल्स नहीं गिरे हैं। आज एक बार फिर ऐसा ही हुआ। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर धवल कुलकर्णी की गेंद लेग स्टम्प पर लगी लेकिन बेल्स नहीं गिरा।
विकेट में लगने के बाद गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर चली गयी। अंपायर ने इसे बाई में चार रन दे दिए। गेंदबाज धवन कुलकर्णी से लेकर बल्लेबाज और फील्डर सभी हैरान थे क्योंकि गेंद काफी गति से विकेट से टकराई थी।
इस आईपीएल सीजन में तीसरी बार ऐसा
आईपीएल के इस सीजन में यह तीसरा मौका है जब विकेट में गेंद लगने के बाद बेल्स नहीं गिरी है। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में महेंद्र सिंह धोनी के बल्लेबाज के दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद विकेट में लगी लेकिन बेल्स नहीं गिरी।
इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गये मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी की थ्रो विकेट पर लगी और केएल राहुल क्रीज से बाहर थे। वहां भी बेल्स नहीं गिरी और राहुल ने बल्लेबाजी जारी रखा।