भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के करीबियों पर चल रही आयकर की कार्रवाई सोमवार को भी जारी रही। सीएम के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के जुड़े एनजीओ संचालक अश्विनी शर्मा के प्लेटिनम प्लाजा स्थित फ्लैट में आयकर विभाग की टीम 5 खाली बक्से लेकर पहुंची। माना जा रहा है कि ये बक्से फ्लैट में मिली नकदी और अन्य सामान को रखने के लिए लाए गए हैं। एटीएम में पैसा पहुंचाने वाली वैन से इन बक्सों को लाया गया है। कुछ देर बाद टीम बक्सों में कैश और अन्य सामान भरकर रवाना हो गई।उधर इंदौर में प्रवीण कक्कड़ के घर चल रही कार्रवाई में आईटी विभाग की टीम उनके बेटे को घर से लेकर निकली थी। इस दौरान माना जा रहा है कि बैंक खातों और लॉकर्स की जानकारी के लिए उन्हें ले जाया गया है।
अब भी चल रहे बयानों के तीर
आयकर विभाग से मध्यप्रदेश में सियासी हड़कंप मचा हुआ है। कांग्रेस और भाजपा के नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा है कि मध्यप्रदेश में तबादला एक्सप्रेस पटरी से उतरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जान को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन 281 करोड़ रुपए के माल को नुकसान हुआ है।