बालाघाट।लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल को कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत ने अपना नामांकन दाखिल किया।हजारो की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओ की भीड़ के साथ निकली मधु भगत की नामांकन रैली में प्रमुख रूप से मप्र विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कावरे,जिले के प्रभारी मंत्री कमलेश्वर पटेल,कैबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल,जिला कांग्रेस अध्यक्ष विसवेश्वर भगत,सिवनी जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना,विधायक संजय उईके,तामलाल सहारे,अर्जुन काकोटिया,पूर्व विधायक नरेश सराफ,मोहन चंदेल,कांग्रेस नेत्री पुष्पा बिसेन,जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष राजा सोनी,वारासिवनी नगर पालिका के अध्यक्ष विवेक विक्की पटेल, प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन भोज,जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सौरभ लिल्हारे,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिकाब मिश्रा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दयाल वासनिक सहित भारी संख्या में बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।रैली में हजारो की तादाद में कार्यकर्ताओ की मौजूदगी से कांग्रेस पार्टी का जोश दिखाई दिया।नामांकन रैली से पूर्व स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में एक आमसभा का आयोजन किया गया।आमसभा को संबोधित करते हुएविधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे ने कहा कि कांग्रेस ने कई जनहितैषी योजनाए तैयार की थी,लेकिन केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने कांग्रेस द्वारा बनाई गई कई जनहितैषी योजनाओं को बंद कर दिया।वही कैबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि देश की जनता भाजपा सरकार के झूठे वादों और आश्वासन से परेशान है।अच्छे दिन का वादा,कालाधन वापस लाने का वादा,राम मंदिर का वादा किया गया था।पर इस दिशा में आज तक कोई कार्य नही हुए।सारे देश कीअर्थव्यवस्था खराब हो गई है।वही जिले के प्रभारी मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट करने का काम किया है,आज देश के सैनिक मारे गये है और प्रधानमंत्री शांत बैठे है।कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी प्रत्याशी है,आप मधु भगत है और आप सभी चुनाव लड़ रहे है इसलिये मेहनत कर मधु भगत को जिताना होगा।कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत ने कहा कि बालाघाट लोकसभा क्षेत्र को विकास चाहिए,इसके लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा।उन्होंने कहा कि वे छिंदवाड़ा की तर्ज पर बालाघाट जिले का विकास करेंगे।इस दौरान कई कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए कार्यकर्ताओ का उत्साह बढ़ाया।जिसके बाद यहां से एक विशाल नामंकन रैली निकाली गई।जो नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची जहां कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत ने अपना नामांकन दाखिल किया।र कड़ी धूप के बावजूद रैली में बड़ी संख्या में शामिल युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी की।इस दौरान कार्यकर्ता गली-गली में शोर है,चौकीदार चोर है जैसे नारे भी लगाते रहे।प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन भोज के नेतृत्व में नामंकन रैली में बालाघाट जिले के अलावा सिवनी जिले से भी बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता शामिल हुए।
।