Bhopal

भोपाल:आप से हुआ मोहभंग, कांग्रेस का थामा दामन – आम आदमी पार्टी के कई पदाधिकारी कांग्रेस में हुए शामिल

भोपाल :मप्र में अपनी जमीन तलाशती आम आदमी पार्टी टूटने की कगार पर पहुंचने लगी है। पार्टी के बड़े पदाधिकारियों की आपसी सिर-फुटौवल का असर अब निचले ओहदेदारों और कार्यकर्ताओं पर भी दिखाई देने लगा है। लगातार चुनावों के बीच पार्टी की तरफ से कोई दावेदारी न दिए जाने के चलते अब कार्यकर्ताओं का मोहभंग होने लगा है और वे दूसरी पार्टियों की तरफ कदम बढ़ाने लगे हैं। देवास जिले के कई पदाधिकारियों ने कांग्रेस की सदस्यता लेकर इस बात को साबित भी कर दिया है।

देवास लोकसभा प्रत्याशी प्रह्लाद सिंह टिपाणिया ने अपने चुनावी दौरे शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में बुधवार को देवास के मंडी धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई थी। लोकसभा प्रत्याशी टिपाणिया के अलावा यहां लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी मौजूद थे। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कई पदाधिकारियों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इनमें पूर्व जिला संयोजक निकलेश नामदेव, जिला प्रवक्ता एवं जिला सोशल मीडिया प्रभारी अर्शील खान और एससी-एसटी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष जितेन्द्र मालवीय भी शामिल थे। अर्शील खान ने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रही है, जिससे न आम कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है, वहीं उन्हें अपने भविष्य को लेकर चिंता भी होने लगी है। पार्टी के बड़े ओहदेदार अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए किसी भी स्तर पर जाकर समझौते और दिखावे की सियासत कर रहे हैं। इस मौके पर निकलेश नामदेव ने कहा कि युवाओं और शिक्षितों की पार्टी बताकर जिस पार्टी से हमें जोड़ा गया था, वहां महज छलावा ही नजर आ रहा है। अपनी बात वरिष्ठों तक पहुंचाने का न तो कोई माध्यम है और न ही कोई तयशुदा तरीका। आम कार्यकर्ता अपने वजूद को लेकर आहत नजर आ रहा है।

वर्मा-पटवारी ने किया स्वागत आम आदमी

पार्टी से विमुख होकर कांग्रेस की तरफ कदम बढ़ाने वाले ओहदेदारों का मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और जीतू पटवारी ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने विश्वास जताया कि यह युवा ब्रिगेड कांग्रेस को मजबूत करने में सार्थक भूमिका निभाएगी। उन्होंने सभी नवागत सदस्यों को विश्वास दिलाया कि उन्हें कांग्रेस में सम्मान और सुरक्षित भविष्य की राजनीति करने का मौका मिलेगा।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply