मंदसौर।नारकोटिक्स ब्यूरो की 11 सदस्यीय टीम ने मंदसौर के बालागुढ़ा में छापा मार व्यक्ति के घर से 26 किलो अफीम बरामद की।टीम ने गांव में 3 अन्य मकानों में जांच की। दल ने मुखबिर की सूचना के बाद बालागुढ़ा में तीन मकानों पर दबिश दी। यहां जांच में कुछ नहीं मिला। टीम ने पंचनामा बनाकर कार्रवाई पूरी की। इसके बाद ब्रह्मानंद पिता रामकिशन पाटीदार के मकान पर दबिश दी। यहां से 14 थैलियों में से 26 किलो 210 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी ब्रह्मानंद को गिरफ्तार कर टीम नीमच लाई। जहां पूछताछ के बाद सुबह उसका मेडिकल कराया और दोपहर में मंदसौर एनडीपीएस की विशेष कोर्ट में पेश किया। जहां से 12 अप्रैल तक रिमांड पर साैंप दिया। टीम ने आरोपी के घर से 23000 रुपए व कार एमपी-09-सीडी-0842 जब्त की।
