Latest News National

हाथी का बटन दबने पर EVM में दिख रहा ‘कमल का फूल’, शिकायत पर मजिस्ट्रेट ने दी सफाई

बिजनौर में EVM में शिकायत मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। मतदाताओं का आरोप है कि BSP का बटन दबाने पर BJP को वोट पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बूथ नo 16 मे 2 EVM मशीनों में कथित तौर पर गड़बड़ी की शिकायत आई है। लोगों का आरोप है कि बसपा का बटन दबाने पर कथित तौर पर बीजेपी को वोट जा रहा है। इस शिकायत के बाद मतदाताओं मे भारी आक्रोश है।

हालांकि बिजनौर के मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने मतदाताओं के आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे हैं। मॉक पोलिंग के दौरान कुछ मुद्दे थे, इसलिए हमने पूरा सेट बदल दिया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply