लखनऊ। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों में से 43 सीटों पर मतदान पांच बजे खत्म हो गया है। मतदान के दौरान देशभर के अलग-अलग पोलिंग स्टेशनों से ईवीएम के खराब होने की खबरें भी आई। इसी बीच बीएसपी महासचिव सतीश मिश्रा ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उत्तर प्रदेश में आज पुलिस और प्रशासन ने दलित समुदाय के सदस्यों को वोट डालने से रोक दिया। वहीं ईवीएम बसपा का बटन दबाने से वोट भाजपा में जा रहा था।
सतीश मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हमें विभिन्न मतदान केंद्रों से सूचना मिल रही है कि बसपा के मतदाताओं को विशेष रूप से दलितों को यूपी पुलिस द्वारा बल प्रयोग से मतदान केंद्रों तक जाने से रोका जा रहा है।
यहां तक कि बल का उपयोग अधिकतम सीमा तक किया जा रहा है, ताकि वे अपने वोट डालने में सक्षम न हों। हमने इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज की है और तत्काल कार्रवाई का अनुरोध किया है। हमने चुनाव आयोग से कहा है कि उच्च स्तर के लोगों का हाथ है।
इसे लेकर सतीश मिश्रा ने यूपी के डीजीपी से भी फोन पर शिकायत भी की है। ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए सतीश मिश्रा ने कहा कि, हमने चुनाव आयोग में एक और शिकायत दर्ज कराई है। हमने उन्हें ईवीएम की एक वीडियो क्लिप भेजी है। जिसमें यह देखाई दे रहा है कि ‘हाथी’ का बटन दबाया जा रहा है, लेकिन वोट भाजपा के ‘कमल’ वाले चिन्ह को जा रहा है। हमारे लोगों ने इसके खिलाफ शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बता दें कि, लोकसभा सीटों के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का शाम 5 बजे तक तक कुल 59.77 फीसदी मतदान हुआ है। यहां 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव आज मतदान हुआ था। इसके तहत सहारनपुर में 63.76 फीसदी, कैराना में 60 फीसदी, मुज़फ्फरनगर में 60.80 फीसदी, बिजनौर में 60.60 फीसदी, मेरठ में 59.40 फीसदी, बागपत में 60.40 फीसदी, गाज़ियाबाद में 55.20, गौतमबुद्धनगर में 58.00 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।