Bhopal Latest News

पांच हजार का इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा

भोपाल। चुनाव के मद्देनजर राजधानी में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चल रही मुहीम के तहत गुरुवार को जहांगीराबाद थाना पुलिस ने एक फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। जानलेवा हमले के आरोपी राहुल बाकेकर पर पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।

पुलिस के अनुसार फरियादी बासुदेव पिता पूना (60) निवासी मकान नम्बर 112 भीमनगर मराठी मोहल्ला जहांगीराबाद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें फरियादी ने बताया कि आरोपी राहुल बाकेकर, अंशुल बाकेकर व बामनराव बाकेकर द्वारा मिलकर उसके पुत्र के साथ पुरानी रंजिश को लेकर एक जनवरी 19 की रात 11:10 बजे के आसपास गंदी-गंदी गालियां देकर जान से मारने की नियत से छुरी से हमला कर दिया। हमले में उसका बेटा बुरी तरह से घायल हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने भादवि की धारा 307,294 तथा 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

एसपी भोपाल द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार रुपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की थी। जिसके बाद गुरुवार को राहुल बाकेकर को गिरफ्तार कर लिया गया।

टीआई की मेहनत रंग लाई

फरार आरोपी की गिरफ्तारी में जहांगीराबाद थाना प्रभारी निरंजन शर्मा, सउनि गोकुल प्रसाद, आरक्षक बाबूलाल कुर्मी, महेन्द्र चौबे, बालेन्द्र भदौरिया व सैनिक पुरुषोत्तम की अहम भूमिका रही है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply