भोपाल पुलिस बिहार से दबोचकर लाई आरोपियों को 2 आरोपी पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार
दिनांक 30/03/19 की रात्री भोपाल के शहर के ह्रदय स्थल यूनानी सफखाना के पास सराफा व्यापारी श्री जगनमोहन अग्रवाल के ड्राइवर अब्दुल रहमान को लूटने के उद्देश से तीन गोली चलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था, फरियादी श्री जगमोहन अग्रवाल की सूचना पर कोतवाली भोपाल में अपराध क्र 96/19 धारा 307,34,397 भादवि. 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मामले की विवेचना के दौरान दिनांक 04/04/2019 को प्रकरण के 3 आरोपियन *01.कृत्यानंद तिवारी पिता ओम प्रकाश तिवारी उम्र 24 साल निवासी ग्राम भद्रशीला थाना शिव सागर जिला रोहतास (बिहार) हाल निवास म.नं. 220A नवीन नगर कालोनी ऐशबाग भोपाल 02. मनीष तिवारी पिता गोपाल तिवारी उम्र 22 साल नि. ग्राम रामपुरा थाना चेनारी जिला रोहतास (बिहार) हाल निवास म.नं. 220A नवीन नगर कालोनी ऐशबाग भोपाल 03. अभय तिवारी पिता स्व. विध्याचल तिवारी उम्र 18 साल नि. ग्राम रामपुरा थाना चेनारी जिला रोहतास (बिहार) हाल निवास म.नं. 220A नवीन नगर कालोनी ऐशबाग भोपाल को गिरफ्तार किया गया जाकर न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमांड लिया गया।
समाचार पत्रो मे खबर पढने के बाद प्रकरण के मुख्य 2 आरोपी धीरेन्द्र उर्फ ठन ठन चौबे पिता श्याम बिहारी चौबे उम्र 23 साल नि. ग्राम समहुता हाल न्यू हटा दक्षिण थाना चेनारी जिला रोहतास (विहार) एवं मणिरंजन चौबे पिता रमाकान्त चौबे उम्र 23 साल नि. ग्राम भद्रशीला थाना शिवसागर जिला रोहतास (बिहार) जो की घटना में प्रयुक्त पिस्टल के साथ फरार हो गये थे।
आरोपियों के बिहार जाने की सूचना पर एक विशेष टीम का गठन कर जिला रोहतास बिहार भेजा गया जहाँ स्थानीय टीम की मदद से आरोपियो के निवास पर दविस दी गई । *फरार आरोपियान धीरेन्द्र चौबे उर्फ ठन ठन पिता श्याम बिहारी चौबे उम्र 23 साल नि. ग्राम समहुता हाल न्यू हटा दक्षिण थाना चेनारी जिला रोहतास (विहार) एवं मणिरंजन चौबे पिता रमाकान्त चौबे उम्र 23 साल नि. ग्राम भद्रशिला थाना शिवसागर जिला रोहतास (बिहार)* को उनके गाँव से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के कब्जे से 02 ऑटो मैटिक पिस्टल , 20 राउंड , 3 मैगजीन , जिनमें 4-4 राउंड भरे है, तथा नगदी 57,500/- रूपये 03 मोबाइल फोन जप्त किये गये,आरोपियों को बिहार के सासाराम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय के समक्ष पेश कर ट्रांजिस्ट रिमांड प्राप्त कर भोपाल लाया गया है।
आरोपियों को माननीय न्यायालय भोपाल के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से लगातार शहर के अन्य गंभीर अपराध लूट डकैती चोरी के बारे मे पूछतांछ की जा रही है।