Latest News MP Polictics

आष्टा- सिद्धिकगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बोलेरो से 29 लाख 40,000 ज़प्त, 

आष्टा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस पूर्ण रूप से अलर्ट मोड में है जिसके चलते लगातार विभिन्न चेक पोस्टों पर सघन यातायात जांच की जा रही जिसके चलते आज सिद्दीकगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन क्रमांक mp 41 CA 3808 की बोलेरो में बड़ी मात्रा में नगद राशि का परिवहन हो रहा है सूचना पर सिद्दीकगंज पुलिस थाना प्रभारी एमएस कनेश और उप निरीक्षक उपेंद्र पाराशर दल बल के साथ मौके के लिए रवाना हुए जहां से उन्होंने हरि सिंह पिता नरबात सिंह के वाहन को रोका और पूछताछ शुरू की जांच के दौरान बड़ी संख्या में राशि बोलेरो से जप्त की गई पूछताछ के दौरान किसी भी प्रकार के उत्तर सही नहीं दी जाने पर वाहन को सिद्दीकगंज थाने ले जाया गया,जहा पर पूछताछ के दौरान युवक ने प्रॉपर्टी खरीदी बिक्री का पैसा होना बताया जिस पर पुलिस ने राजस्व अमले एसडीएम राजेश शुक्ला अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वीरेंद्र मिश्रा टीम सिद्धिकगंज के लिए रवाना हुई टीम ने पहुंचकर आयकर विभाग की टीम को उप राशि की जानकारी उपलब्ध कराई जिस पर आयकर विभाग की टीम ने सिद्धिकगंज थाना पहुंचकर राशि जप्त की , पुलिस से प्राप्त सुचना के अनुसार हरि सिंह पिता नारबत सिंह सेंधव बिलावली तह हाटपिपलिया जिला देवास का रहने वाला है ।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply