सीहोर।मंडी थाना अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में डेढ़ साल की बालिका के साथ एक किशोर की मौत हो गई। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी तो पानी की हौद में जा गिरी। इसी तरह लकड़ी के कुंदे की चोट से गंभीर घायल 15 साल के एक किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जताखेड़ा में असलम की डेढ़ साल की बेटी शबनम घर के बाहर खेल रही थी। खेलते-खेलते कब वह पास बने पानी की हौद में गिर पड़ी पता ही नहीं चला। जब करीब 20 मिनट बाद परिजनों को कहीं दिखाई नहीं दी तो उन्होंने उसकी तलाश शुरु की। जब उसे देखा तो बाहर निकाला। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसे भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही ग्राम डीगाखेड़ी में रहने वाले चेतन मेवाड़ा पिता नाथ सिंह उम्र 15 वर्ष को लकड़ी के कुंदे से चोट लग गई जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए एलबीएस अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
