Latest News Madhya Pradesh

पुलिस ने पकड़ा मवेशियों से भरा कंटेनर,12 मृत व 1 जीवित गौवंश बरामद

बालाघाट।जिले की वारासिवनी पुलिस ने पुलिस कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत गर्रा स्थित वैनगंगा पुल के पास घेराबंदी कर मवेशियों से भरे एक कंटेनर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।पुलिस थाने से मिली जानकारी अनुसार गत 14 अप्रैल की रात्रि में वारासिवनी पुलिस थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक मो.समीर खान नियमित गश्त पर थाना क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे।तभी उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल रंग का कंटेनर क्रमांक एलएन01एल 2198 तेज गति से लालबर्रा से बालाघाट की ओर आ रहा है।जिसमे गौवंश का परिवहन किए जाने की मुखबिर से सूचना मिली है।जिस पर उपनिरीक्षकमो.समीर खान द्वारा थाना प्रभारी कमल निगवाल को सूचना देते हुए पुलिस बल के साथ-साथ वारासिवनी गौशाला के प्रमुख अभिषेक सुराना व आदेश मॉडल को जानकारी देते हुए उन्हें साथ लेकर गर्रा में घेराबंदी की गई।इसी बीच सुबह लगभग 2:30 बजे के आसपास तेज गति से लालबर्रा की ओर से उक्त लाल रंग का कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया।पुलिस को देखकर कंटेनर का चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया।जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

कंटेनर से मिले 1 जीवित गौवंश सहित 12 गौवंशो के शव

पुलिस द्वारा पकड़े गए उक्त कंटेनर को जब गौरक्षकों की मौजूदगी में खोला गया।तो कंटेनर के अंदर हैवानियत का मंजर देख सभी स्तब्ध हो गए।कंटेनर के अंदर कुल 13 गौवंश थे।जिनमें 1 भैस व 11 गौवंश मृत अवस्था मे पाए गए जिनके शरीर पर चोटों के निशान थे,वही 1 गौवंश जीवित अवस्था मे दस्तयाब किया गया।दुख की बात है कि सभी मवेशियों के गर्दन व पैर बांधकर कंटेनर में भरकर उन्हें बेहद ही क्रूरतम व अमानवीय तरीके से ले जाया जा रहा था।वही कंटेनर में इनके खानपान की कोई व्यवस्था नही की गई थी।जिसके चलते 1 नग भैस व 11 गौवंश मृत अवस्था मे पाए गए।जबकि 1 गौवंश ही जीवित अवस्था मे मिला।पुलिस द्वारा मौके पर पंचनामा कार्यवाही कर उक्त कंटेनर को जब्त कर कुछ देर बाद गौशाला भेज दिया गया।जहां कंटेनर से जीवित गौवंश निकालकर उसका उपचार शुरू करवाया गया।रविवार 14 अप्रैल की सुबह गौवंश संरक्षण समिति वारासिवनी गौशाला में पुलिस की मौजूदगी में वेटनरी डॉक्टर एन डी पूरी द्वारा मृत गौवंशो का पोस्टमार्टम किया गया जिसके बाद मृत गौवंशो को विधिवत दफन करवा दिया गया है।पुलिस द्वारा इस मामले में कंटेनर के अज्ञात चालक के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11,मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4,6,9 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

यूपी के इलाहाबाद निवासी रिजवान अख्तर का है उक्त कंटेनर

बताया जा रहा है कि उक्त जब्त किया गया कंटेनर नागालैंड में रजिस्टर्ड है।जो कि उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद के रहने वाले किसी रिजवान अख्तर नामक व्यक्ति का है जो गौवंश खरीदी-बिक्री का व्यवसाय करता है।कंटेनर में हीरो लिखा हुआ है।कंटेनर के चालक के भाग जाने से फिलहाल यह नही पता चल पाया है कि उक्त गौवंशो को कहा से लाया जा रहा था।और कहा ले जाया जा रहा था।पुलिस अब मौके से फरार हुए कंटेनर चालक की तलाश में जुट गई है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply