भोपाल। राजधानी भोपाल में बड़े तलाब के किनारे झाड़ियों में आज मगंलवार दोपहर अज्ञात युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। हत्या की आशंका के चलते पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित खानूगांव चौराहे के पास तलाब किनारे एक यूवक लाश मिली है। जिसकी फलहाल पहचान नही हो पाई है। मृतक के पास से पुलिस को सल्फास की गोलियां मिली है। पुलिस को अंदेशा है कि युवक ने खुदकुशी की होगी, फिलहाल शव का मर्ग कायम कर पीएम के लिये भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही। मौत का खुलासा हो पायेगा