राजगढ़। चाकू की नोंक पर लूटी गई रकम राजगढ़ पुलिस ने 6 घंटे के भीतर बरामद कर ली है। साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में 5 हजार रूपये का ईनामी बदमाश विनोद कंजर शामिल है।
लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर राजगढ़ जिले में भी पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह के निर्देश पर आपराधिक घटनाओं पर कड़ाई से अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा छोटी से छोटी घटनाओं पर पैनी निगाह रखी जा रही है। पुलिस द्वारा बरती जा रही सर्तकता की बदौलत वारदात होने के 6 घंटे के भीतर ही आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए है।
राजगढ़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात पुलिस थाना छापीहेडा के अंतर्गत कृष्णावेली स्कूल के पास संडावता रोड पर कुछ बदमाशों द्वारा चाकू दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। मंगूपुरी निवासी फरियादी गोस्वामी पत्रकार ने पुलिस थाना छापीहेडा में रिपोर्ट लिखाई थी कि मुझसे गणपत नामक व्यक्ति ने फोन कर सस्ते दाम पर शक्कर व तेल दिलाने की बात कही थी। इसकी खबर बनाने के सिलसिले में जब मैं अपने साथी जितेन्द्र के साथ कृष्णावेली स्कूल के पास पहुंचा तो सुरेश व विनोद हमें माल दिलाने के बहाने स्कूल के पीछे ले गए और हमारे साथ मारपीट की। साथ ही चाकू अड़ाकर मेरे और मेरे साथी के लगभग 65 हजार रूपये छीन लिए।
पुलिस अधीक्षक राजगढ़ प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी गणपत, सुरेश व विनोद कंजर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इनसे लूटी गई राशि भी बरामद कर ली। पकड़े गए आरोपियों में बदमाश विनोद कंजर भी शामिल है,जो आदतन अपराधी है। पुलिस द्वारा इस पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित है। लूट की घटना में पकड़े गए इन तीनो आरोपियों के खिलाफ थाना छापीहेड़ा में प्रकरण कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।