कांग्रेस विधि विभाग की बैठक में बोले कांग्रेस प्रत्याशी
भोपाल। भाजपा ने देश भर में मुझ पर मुकदमे लगा रखे हैं, लेकिन वकील मेरे साथ हैं, मेरी मदद करते हैं। इसलिए मुझे किसी से कोई डर नहीं लगता। ये कहना है प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह का।
वह मंगलवार को एमपी नगर स्थित एक निजी होटल में मप्र कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग की महत्वपूर्ण बैठक में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वकीलों का उन्हें अकसर सहयोग मिलता है, भोपाल से लेकर दिल्ली तक, कई बार तो बिना फीस के ही वकील उनकी मदद करते हैं।
वकीलों के साथ आयोजित इस महत्वपूर्ण मीटिंग में दिग्विजय सिंह को विजय बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई। इसमें बताया गया कि राजधानी के हर एक पोलिंग बूथ की निगरानी कांग्रेस के विधि विभाग का एक सदस्य करेगा। इसके अलावा प्रचार-प्रसार के संबंध में भी बैठक में बात हुई।
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस बैठक में विशेष रूप से पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील, विधि एवं जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा, आखिल भारतीय कांग्रेस विधि विभाग के समन्वयक विजय चौधरी, पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र बब्बर मौजूद थे।
बैठक में सैयद साजिद अली, दीपचंद यादव, सैयद साजिद अली (आरजी), स्टेट बार कौंसिल के सचिव मेहबूब अंसारी, राकेश गोहिल, लईक खान, जेपी गुप्ता, चंद्रमोहन राठौर, खालिद हफीज, रवि पंडित, खालिद कुरैशी, संजय गुप्ता, इमरान नवाब, खालिद कैस, घनश्याम सोनी, रियाज हसन, जितेन्द्र सोलंकी, तारिक खान, पीसी कोठारी, मनोहर माली, नासिर खान और जावेद बहाव सहित अन्य अधिवक्ता शामिल हुए।