बालाघाट:मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार 16 अप्रैल को बालाघाट पहुंचे कमलनाथ ने वारासिवनी व हट्टा में कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। ।इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।वारासिवनी में आमसभा को संबोधित करते हुए 22 लाख किसानों का पुराना व चालू कर्जा माफ करने की बात कही।उन्होंने कर्ज माफी को लेकर भाजपा द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि हमें अभी सिर्फ 100 दिन मिले है।जिसमें हमने सबसे पहला काम किसानों व अन्नदाताओं की कर्ज माफी का किया है।लोकसभा चुनाव के कारण प्रक्रिया बाधित हुई है,आचार संहिता समाप्ति के बाद शेष किसानों का कर्जा भी माफ कर दिया जायेगा।उन्होंने कहा हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती प्रदेश के युवा है।आज का नौजवान कोई ठेका नही चाहता,कोई कमीशन नही चाहता,आज का नौजवान व्यवसाय का मौका और अपने हाथों को काम चाहता है। कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नीचे देश की सुरक्षा मजबूत रहने के भाजपा के प्रचार पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या 2014 के पहले देश सुरक्षित नहीं था? उन्होंने आरोप लगाया कि सर्वाधिक आतंकवादी घटनाएॅ
भाजपा के कार्यकाल में ही घटित हुई है।उन्होंने संसद पर हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि हमले के दौरान मैं संसद में ही था।उस समय किसकी सरकार थी?उन्होंने व्यंग्य कसते हुए कहा कि मोदीजी आपने जब पहजामा पहनना नहीं सीखा था, तब नेहरु जी ने भारतीय फौज तैयार कर दी थी।उन्होंने भारतीय फौज,थलसेना,वायु सेना और नौसेना बना दी थी।उन्होंने कहा कि भाजपा के 15 वर्षो के कार्यकाल में प्रदेश में जितने उद्योग लगे नहीं,उससे अधिक बंद होते चले गए है।उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश पर विश्वास नहीं था। पिछले 100 दिनों में हमने उन्हें विश्वास दिलाने में सफलता हासिल की है।भाजपा ने प्रदेश के युवाओं का भविष्य बरबाद कर दिया।उन्होंने नरेन्द्र मोदी के 2014 के भाषणों व वादों का जिक्र करते हुए कहा कि अब मोदी जी स्कील इंडिया,स्टैंडअप इंडिया,अच्छे दिनों की बातनहीं करते है।अब वह सेना के नाम पर वोट मॉग रहे है।उन्होंने कहा कि वारासिवनी की जनता बेहद समझदार व होशियार है।आप सच्चाई को जानकर उसका साथ दे।कांग्रेस के प्रत्याशी मधु भगत को विजय बनाये।और मुझ भर भरोसा करें।
सेना द्वारा की गई कार्यवाही को अपनी उपलब्धि बता रहे भाजपा नेता:जायसवाल
आम सभा को संबोधित करते हुए खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि मुझे विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिली थी।लेकिन कमलनाथ जी का पूरा संरक्षण मुझे हासिल था।इसीलिए मैने क्षेत्र में कांग्रेस को बचाये रखने में आपके सहयोग सेे सफलता हासिल की।जायसवाल ने भाजपा के राष्ट्रवाद पर सवाल उठाते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में जिन्होंने तिरंगा झंडा नहीं उठाया, वह आज राष्ट्रवादसमझा रहे है।आज आजाद भारत में तिरंगा रैली निकाल कर क्या बताना चाह रहे है?उन्होंने आरोप लगाया कि जब हमारे 40 सैनिकों को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने विस्फोट में उड़ा दिया था।तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रैली कर आम सभा को संबोधित कर रहे थे।आपने वादा किया था कि वह एक मारेगे,तो हम 10 मारेंगे।लेकिन आतंकवादी हमले के बाद हमने क्या किया?उन्होंने कहा कि सेना ने हमले के बाद आतंकवादी कैंपों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया।लेकिन भाजपा नेता इसे अपनी उपलब्धि बता रहे है।
भाजपा का कोई नेता कहता है कि 400 मारे,कोई 350 मारे और कोई 300 मारे कहता है।जबकि सेना इस बारे में कुछ भी नहीं कह रही है।इन ऑकड़ों के बारे में जब भाजपा से सवाल करो, तो कहते है कि सेना पर सवाल उठा रहे है। जबकि हम सेना के शौर्य पर नहीं, वरन भाजपा नेताओं के ऑकड़ों पर सवाल उठा रहे है।आमसभा के दौरान कटंगी क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय सिंह पंचेश्वर एवं भाजपा के 2 युवा कार्यकर्ताओं राहुल अरोरा व जगमोहन सिंह निराला जग्गी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस में प्रवेश की घोषणा की।इन सभी का कमलनाथ ने हार पहना कर स्वागत किया।आमसभा को जिले के प्रभारी मंत्री कामेश्वर पटेल, विधानसभा उपाध्यक्ष हीनाकावरे, विधायक कटंगी तामलाल सहारे,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वेश्वर भगत,उदय सिंह पंचेश्वर ने संबोधित किया।मंच संचालन शैलेन्द्र तिवारी व भोजेश पटले द्वारा किया गया।