भोपाल। भोपाल संसदीय क्षेत्र क्रमांक-19 के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप मंगलवार को सुबह 11 बजे से कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी डा.सुदाम खाड़े ने लोकसभा निर्वाचन की अधिसूचना जारी की। इसके साथ ही दोपहर में एक उम्मीदवार ने पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।
निर्धारित प्रपत्र में प्रकाशित अधिसूचना सभी सार्वजनिक स्थल, नगर पालिका, नगर निगम, जनपद पंचायत, रिटर्निंग आफिसर भोपाल एवं समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसर्स भोपाल के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।
कमलेश ने भरा पहला पर्चा
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के लिए 19-भोपाल संसदीय क्षेत्र में एक अभ्यर्थी कमलेश दांगी ठाकुर आत्मज गजराज सिंह मकान नंबर 108/2, बावड़िया कलां तहसील हुजूर भोपाल ने हिंदुस्थान निर्माण दल के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने अपना नाम निर्देशन पत्र लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आॅफिसर और जिला निर्वाचन अधिकारी डा.सुदाम खाड़े के समक्ष प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि नाम-निर्देशन पत्र जमा करने के लिए 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक की तिथि निर्धारित की गई है।
प्रत्याशियों के शपथ पत्र वेबसाइट पर देख सकते हैं
12 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों द्वारा भरे जाने वाले नाम निर्देशन पत्र के साथ शपथ पत्र फार्म 26 का आयोग के निर्देशानुसार चिन्हित स्थानों एवं वेबसाइट में प्रदर्शित किया जा रहा है। शपथ पत्र को निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है ।