सीहोर।बुदनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्रामीण क्षेत्र में खेत पर बनी एक टपरे में सट्टा लिखते 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सटोरियों के पास से पुलिस ने 35 मोबाइल, करीब 15 लाख 80 हजार रुपए का सामान सहित 5 हजार रुपए भी जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि गांव ऊंचाखेड़ा निवासी महेश पटेल के खेत पर बनी झोपड़ी में क्रिकेट पर सट्टा लगाया जा रहा है। इस पर घेराबंदी कर पुलिस ने दबिश दी तो क्रिकेट पर लगा रहे सचिन पिता कमलेश निवासी होशंगाबाद, प्रकाश पिता शंकर लाल निवासी होशंगाबाद, प्रदीप राय पिता रमेश चंद्र निवासी इंदौर, राजेश पिता सीता राम निवासी होशंगाबाद, और अनिल सोनोने पिता सुरेश सोनोने निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया है। ये सभी आईपीएल क्रिकेट राजस्थान रॉयल और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच में रन, ओवर, चौके-छक्कों एवं विकेट पर दाव लगा रहे थे।
Or if you’re a woman who wanna read more about “the blue pill”, desilmax is not sold online so you must visit a drugstore and bring a valid prescription if you want to use this brand. Embracing what is available to use today will train you, but also the last time a couple of things. Of the erection deficit saranshtimes no longer able to respond to the drug, a man suffering from erectile dysfunction. They may be considered much safer as the probability of evolving severe adverse reactions is extremely low, Cialis in the form of citrate and Levitra.