

छिंदवाड़ा। गुरैया गगन विहार से दिल दहला देने वाली घटना गुरुवार को सामने आई है। बताया जाता है कि आर्थिक तंगी से गुजर रहे एक परिवार के मुखिया ने पहले अपनी पत्नी फिर बच्चे की हत्या की इसके बाद खुद फांसी पर झूल गया।
घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों का खुलासा करने में जुट गए हालांकि अभी इस घटना का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है।
बताया जाता है कि 30 वर्षीय युवक महेंद्र ज्ञानेश्वर सूर्यवंशी ने दिया दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय पत्नी पूनम और 2 वर्षीय जलद की गला घोंटकर कर दी। इसके बाद वह खुद फांसी के फंदे पर झूल गया।
बताया जाता है कि महेंद्र ज्ञानेश्वर शेयर मार्केट में काम करता था। संभावना जताई जा रही है कि शेयर मार्केट में भारी नुकसान होने की वजह से उसके माध्यम से इस तरह का कदम उठाया गया है ।एडिशनल एसपी शशांक गर्ग के साथ पुलिस मामले की जांच कर रही है।