काठमांडू। भारत के पड़ोसी देश नेपाल ने भी अब अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपना पहला कदम बढ़ा दिया है। गुरुवार को नेपाल ने अपना पहला सेटेलाइट लांच किया। इस सेटेलाइट का सफल प्रक्षेपण अमेरिका से किया गया। इससे नेपाल के बारे में विस्तृत भौगोलिक जानकारी एकत्र की जाएगी।
इस उपलब्धि पर नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने सेटेलाइट लांचिंग से जुड़े सभी वैज्ञानिकों और संस्थानों को बधाई दी है। पीएम ओली ने कहा कि देश का अपना सेटेलाइट होना गौरव की बात है।
नेपाल एकेडमी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (NAST) के अनुसार, नेपाली वैज्ञानिकों द्वारा विकसित नेपालीसेट-1 को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 2 बजकर 31 मिनिट पर अमेरिका के वर्जीनिया से प्रक्षेपित किया गया। इस सेटेलाइट को नेपाली वैज्ञानिकों आभास मस्की और हरिराम श्रेष्ठ ने विकसित किया है।
दोनों वैज्ञानिक इस वक्त जापान के क्यूशू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ाई कर रहे हैं और इसी संस्थान के बर्ड्स प्रोग्राम के तहत उन्होंने इस सेटेलाइट का विकास किया। NAST के प्रवक्ता सुरेश कुमार ने कहा कि दोनों वैज्ञानिकों ने देश में स्पेस इंजीनियरिग के क्षेत्र में नया रास्ता खोलने का प्रयास किया है।