लोकसभा चुनाव में राजनेता अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए है। खबर आ रही है कि हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हार्दिक पटेल को चुनावी सभा के दौरान एक शख्स ने थप्पड़ मारा है। ये घटना गुजरात के सुरेंद्र नगर की है।
बताया जा रहा है कि हार्दिक पटेल जब मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति मंच पर पहुंचकर उनको थप्पड़ मार देता है। हार्दिक को थप्पड़ किसने और क्यों मारा इसको लेकर जानकारी का इंतजार है। बता दें कि सुरेंद्र नगर में बढवाल इलाके के बलदाना गांव में हार्दिक सभा कर रहे थे।