भोपाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर धरपकड़ अभियान जारी है, इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की। जिसमें बड़ी संख्या अवैध मदिरा बरामद की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे के मार्गदर्शन में ये कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार बीती रात गस्त के दौरान संदेह के आधार पर खजूरी रोड बायपास स्थित निक्की ढाबे से देशी और विदेशी मदिरा के 48 पाव और कजलास ग्राम स्थित मेवाडा ढाबे से अवैध देशी शराब जप्त कर अवैध मदिरापान कराने वाले होटल जहाज, साक्षी और मेन्डोरि विलेज ढाबों पर कार्रवाई की है। आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किए है।
कुछ होटल, ढाबों पर संदेह के आधार पर तलाशी सम्बन्धी कार्रवाई भी की है। इस दौरान सघन वाहन चेकिंग भी की गई, सहायक आयुक्त मनीष खरे के अनुसार अवैध मदिरा परिवहन,संग्रहन एवं विक्रय करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कठोर कारवाई जारी रहेगी।
कुल 12 लीटर विदेशी एवम देशी मदिरा जप्त की गई। बाजार मूल्य 9600 के लगभग मदिरा जप्त की गई, टीम में कंट्रोलर रितेश लाल, सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोयल, प्रीती चौबे, गोपाल, सरिता ,राजीव, डी डी शुक्ला, अतुलकर, आबकारी उप निरीक्षक सोनली, वर्षा, अपर्ण,सुनील ,अतुल, चन्दर, सुदीप, बबिता, संजय सहित जिला आबकारी संयुक्त बल उपस्थित रहा।