भोपाल। प्रदेश प्रतिष्ठापूर्ण भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने शनिवार दोपहर में नामांकन पत्र भरा। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और श्री सिंह ने यहां रिटर्निंग आॅफिसर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी डा.सुदाम खाड़े के समक्ष नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने चार सेटों में अपना नामांकन प्रस्तुत किया। जिनमें उनके नाम का प्रस्ताव पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील, पूर्व महापौर विभा पटेल और कांग्रेस नेत्री जयश्री हरिकरण ने किया। इनके अलावा नामांकन भरने पहुंचे श्री सिंह के साथ उनकी पत्नी श्रीमती अमृता राय, पुत्र और मप्र सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह, श्री सिंह के छोटे भाई कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह, विधि एवं जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा, कांग्रेस विधायक आरिफ अकील, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मो.सगीर , पार्षद संतोष कसाना, शबिस्ता आसिफ जकी, रफीक कुरैशी विशेष रूप से मौजूद थे।
इसके पहले कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सुरेश पचौरी के निवास पर जमा हुए। हजारों की तादाद में पहुंचे ये कार्यकर्ता शहर और उसके आसपास के इलाके से आए हुए थे। हालांकि दिग्विजय सिंह के कार्यकर्ताओं से नामांकन में न पहुंचने की अपील की गई थी, इसके बाद भी देखते ही देखते वहां हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद श्री सिंह कार्यकर्ताओं की रैली के साथ कलेक्ट्रेट की तरफ रवाना हुए। कुछ ही मिनटों में ये फासला पूरा कर लिया गया।
निर्दलीय प्रत्याशी ने भी दाखिल किया पर्चा
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए 19-भोपाल संसदीय क्षेत्र से श्रीमती प्रियंका खरे पत्नी नीकेश श्रीवास्तव, मकान नंबर 17, बैरसिया रोड, गोया कॉलोनी करोंद कलां, हुजूर भोपाल ने भी नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। उल्लेखनीय है कि नाम-निर्देशन पत्र जमा करने के लिए 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक की तिथि निर्धारित की गई है।