International

चर्च और होटलों में सीरियल ब्लास्ट…156 लोगो की मौत…400 लोग घायल

कोलंबो। श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के मौके पर तीन चर्चों और तीन होटलों में सिलसिलेवार छह धमाके हुए। इनमें 35 विदेशियों समेत 156 लोगों की मौत हो गई। 400 से ज्यादा जख्मी हुए हैं। सभी धमाके लगभग एक ही समय पर हुए। सभी धमाके लगभग एक ही समय पर हुए। पहला धमाका कोलंबो में स्थित सेंट एंथनी चर्च में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 8:45 बजे हुआ, इसके बाद नेगोंबो के कतुवपितिया में स्थित सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टिकलोआ स्थित एक चर्च में धमाके हुए। इसके अलावा कोलंबो में शांगरी ला होटल, किंग्सबरी होटल और सिनमन ग्रांड होटल में भी ब्लास्ट हुए।कोलंबो में होटलों में हुए ब्लास्ट में करीब 45 लोग मारे गए। वहीं नेगोंबो की चर्च में 68 और बट्टकलोआ में 27 लोग मारे गए। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर +94777903082,+94112422788,+94112422789, +94112422789 जारी किये है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply