Latest News National

अखिलेश का बड़ा आरोप, EVM या तो गड़बड़ या फिर डाल रही BJP के पक्ष में वोट

उत्तरप्रदेश:: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पूरे भारत में ईवीएम  या तो गड़बड़ हैं या फिर बीजेपी के पक्ष में वोट डाल रही है अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘पूरे भारत में ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) या तो खराब हैं या फिर भाजपा के लिए वोट कर रही हैं।’ उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी कहते हैं कि निर्वाचन अधिकारी ईवीएम परिचालन की दृष्टि से प्रशिक्षित नहीं हैं। साढे़ तीन सौ से अधिक ईवीएम बदली जा रही हैं।

युवाओं को चाय-पकौडे़ बेचने पर मजबूर करने वाली सरकार नहीं चाहिए: मायावती

वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को कहा कि युवाओं को ऐसी सरकार नहीं चाहिए जो उन्हें रोजगार देने के बजाय पकौडे़ और चाय बेचने तथा चौकीदारी करने के लिए मजबूर करती हो। मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘देश की 130 करोड़ जनता और खासकर करोड़ों शिक्षित युवाओं तथा बेरोजगारों को ऐसी गलत सोच वाली भाजपा सरकार कतई नहीं चाहिए जो उन्हें रोजगार देने के बजाए पकौड़े और चाय बेचने तथा चौकीदारी आदि करने के लिए मजबूर करती हो एवं वैसी ही घातक जनविरोधी नीति अपनाती हो।’

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply