Crime Latest News Madhya Pradesh

पुलिस हिरासत में युवक की मौत, भीड़ ने किया थाने का घेराव

इंदौर। गांधी नगर थाना पुलिस द्वारा चोरी की शंका में हिरासत में लिए गए युवक संजू की पिटाई से मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। बुधवार सुबह युवक के परिजन और क्षेत्र के रहवासियों ने थाने को घेर लिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने रास्ते पर चक्का जाम कर दिया, इस दौरान वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। इंदरसिंह व तीन पुलिसकर्मी 22 वर्षीय संजू पिता हिंदूसिंह निवासी इंजलाय नैनोद मल्टी के पास गांधीनगर को मृत अवस्था में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। कुछ देर बाद अफसर पहुंचे और कहा कि संजू की थाने में पूछताछ के दौरान तबीयत बिगड़ गई। कुछ देर बाद संजू के परिजन थाने पहुंच गए और टीआई नीता देअरवाल व 4 पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया।

परिवार के लोग एसएसपी से मिलने पहुंचे

पुलिस की पिटाई से मृत युवक के परिजन बुधवार को एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे। इस दौरान युवक की मां भी वहां मौजूद थी, जिन्हें भी बेरहमी से पीटा गया था। पिटाई से उनका हाथ टूट गया और पीठ पर मारने की निशान थे। परिजनों ने कहा कि टीआई मैडम ने हमारी एक बात भी नहीं सुनी। जब हमने हमारे सामन का बिल बताया तो उन्होंने कह दिया कि ऐसे नकली बिल तो कोई भी बनाकर ला सकता है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply