Latest News Madhya Pradesh

सीहोर:तीन किराना दुकानों पर चोरों ने धावा बोला…. 47 हजार रुपए और सामान चोरी कर ले गए

सीहोर।बाजार में तीन बड़ी किराना दुकानों पर धावा बोलकर 47 हजार रुपए और करीब पचास हजार से भी अधिक के काजू-बाजाद सहित अन्य किराना सामान पर हाथ साफ कर लिया।बताया जा रहा है कि चोर छत के रास्ते से दरवाजा तोड़कर दुकान में घुसे। एक अन्य दुकान में चोरों ने सामने से घुसने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। जानकारी के अनुसार पान चौराहा मेन रोड स्थित मेसर्स ललित कुमार श्रीपाल जैन की किराना दुकान पर चोर छत के रास्ते ऊपर पहुंचकर पीछे वाले रास्ते से दुकान में घुसे। चोरों ने इनकी दुकान के दो दरवाजे भी तोड़ दिए। इसके बाद दुकान में रखी तिजोरी के ताले तोड़कर उसमें रखे 30 हजार रुपए और करीब पच्चीस हजार रुपए के काजू, किश्मिश, बादाम सहित अन्य किराना समान चुरा ले गए। चोरों ने यही पास स्थित विजय कुमार चांडक की किराना दुकान विकास ट्रेडर्स पर भी इसी तरह धावा बोला।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply