खंडवा!! बुधवार भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान चौहान ने अपना नामांकन दाखिल किया वहीं इसी प्रकार कांग्रेस के अरुण यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किए ।दोनों ही प्रत्याशियों ने मुहूर्त देखकर यह नामांकन पत्र दाखिल किए। दोनों ही प्रत्याशियों ने पहले मंदिरों में जाकर भगवान का आशीर्वाद दिया और बिना भीड़-भाड़ के एकदम सादगी पूर्वक अपने अपने नामांकन दाखिल किए। अरुण यादव ने अपनी जीत का भरोसा जताया, वहीं नंदकुमार सिंह चौहान ने भी अपनी जीत का दावा किया , लेकिन नंदकुमार सिंह चौहान ने एक बार फिर राहुल गांधी पर विवादित बयान देकर सरगर्मी पैदा की। कांग्रेस के उम्मीदवार अरुण यादव के साथ लोकसभा क्षेत्र के 3 कांग्रेसी विधायक थे तो भारतीय जनता पार्टी के नंदकुमार सिंह चौहान के साथ लोकसभा क्षेत्र के दो भाजपा विधायक और जिला अध्यक्ष थे।
नामांकन दाखिल करने के बाद अरुण यादव ने अपने वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए जीत की उम्मीद जताई ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान ने फिर एक विवादित बयान दिया। चौहान ने कहा कि उन्होंने आज राहुल गांधी का ऐसा वीडियो देखा जिसमें वह कहते हैं कि उत्तर प्रदेश की महिलाएं हर हफ्ते एक बच्चा पैदा करती है इस प्रकार साल में वह 52 बच्चे पैदा करती है।
विदित हो कि खंडवा लोकसभा क्षेत्र के लिए 19 मई को सातवें चरण में वोट डाले जाएंगे । यहां पर लगभग साडे तेरा लाख मतदाता है। खंडवा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेसी अरुण यादव और भारतीय जनता पार्टी के नंदकुमार सिंह चौहान के बीच तीसरी बार आमने-सामने की टक्कर है। इस लोकसभा क्षेत्र से नंदकुमार सिंह चौहान 5 बार और अरुण यादव एक बार चुनाव जीतकर संसद में पहुंच चुके हैं।