Bhopal

भोपाल:पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण में टीआईएसएस मुबंई की मदद से जुड़ेंगे नये आयाम

स्‍पेशल डीजी राणा एवं टीआईएसएस की निदेशक श्रीमती शालिनी की मौजूदगी में हुआ समझौता

भोपाल:देश के प्रतिष्ठित संस्‍थान टीआईएसएस (टाटा इंस्‍टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस) मुबंई की मदद से मध्‍यप्रदेश पुलिस के अधिकारियों के प्रशिक्षण को व्‍यवसायिक दृष्टिकोण के साथ और बेहतर बनाया जाएगा। मध्‍यप्रदेश पुलिस की प्रशिक्षण शाखा और टीआईएसएस के बीच इस संबंध में समझौता हुआ है। इस सिलसिले में विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण संजय राणा ने हाल ही में टीआईएसएस का दौरा किया। मुबंई स्थित टाटा इंस्‍टीट्यूट के चेम्‍बूर कैंपस में विशेष पुलिस महानिदेशक राणा एवं टीआईएसएस की निदेशक प्रो.शालिनी भारत की मौजूदगी में आयोजित हुए कार्यक्रम में साझा प्रशिक्षण के समझौते पर हस्‍ताक्षर हुए।

अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अनुराधा शंकर ने बताया कि मध्‍यप्रदेश पुलिस की प्रशिक्षण शाखा और टीआईएसएस संवेदनशीलता विषय पर पहले से ही साथ-साथ काम कर रहे हैं। पुलिस प्रशिक्षण को और बहुआयामी एवं दीर्घकालिक बनाने के लिए मध्‍यप्रदेश पुलिस की प्रशिक्षण शाखा और टीआईएसएस मुबंई के बीच एक और समझौता किया गया है। इस समझौते से मध्‍यप्रदेश पुलिस के अधिकारियों के प्रशिक्षण में नये आयाम जुड़ेंगे।

समझौते के तहत टीआईएसएस द्वारा मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी एवं प्रदेश के अन्‍य पुलिस प्रशिक्षण संस्‍थानों के साथ-साथ मुबंई स्थित अपने संस्‍थान में विशेष प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के संचालन में तकनीकी एवं अकादमिक मदद दी जायेगी। इन प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में खासतौर पर मानव संसाधन प्रबंधन, सामाजिक पुलिसिंग व संवेदीकरण और सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण इत्‍यादि पाठ्यक्रम शामिल हैं। टीआईएसएस के सहयोग से ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम और शोध पर जोर होगा, जिससे महिलाओं और बच्‍चों के खिलाफ होने वाले अपराधों से निपटने का काम पुलिस बेहतर पेशेवर क्षमता के साथ कर सके। साथ ही पुलिस का सेवान्‍मुखी व्‍यवहार हो।

मध्‍यप्रदेश पुलिस अपने ट्रेनिंग सेंटर में टीआईएसएस के छात्रों एवं शोधार्थियों को आपराधिक मामलों के न्‍याय से संबंधित मुद्दो पर इंटरनशिप के मौके मुहैया कराएगी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply