Latest News Madhya Pradesh

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अरूण यादव ने सादगीपूर्वक दाखिल किया अपना नामांकन पत्र

नंदू भैया सांसद रहते 5 साल में संसद में विकास के लिए एक भी मुद्दा नहीं उठाया -यादव

 

खंडवा!! लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार अरूण यादव ने आज शुभ मुहुर्त में आज बुधवार को सुबह 11.00 बजे के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी खण्डवा के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । यादव ने अपना नामांकन पत्र बडे ही सादगीपूर्वक दाखिल किया । इसके पूर्व यादव ने दादाजी धुनीवाले बाबा के दरबार में जाकर पूजा अर्चना की । यहॉ पर माथा टेककर उनका आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर उनके साथ लोकसभा क्षेत्र खण्डवा के तीनों विधायक नारायण पटेल मांधाता , सचिन बिरला बड़वाह, और सुमित्रा कास्डेकर नेपानगर के साथ ही एडवोकेट और चुनाव अभिकर्ता मुकेश नागोरी विशेष रूप से उपस्थित थे । नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद यादव ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मुझे लोकसभा क्षेत्र खण्डवा से पुनः कांग्रेस उम्मीदवार घोषित करने पर मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी , सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का आभारी हूॅ । यादव ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र खण्डवा वासियों ने बड़ी उम्मीद के साथ 2014 में भाजपा प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान को जीताकर दिल्ली की पंचायत में भेजा था । लेकिन उन्होनें इस पांच वर्षीय कार्यकाल में खण्डवा के विकास का एक भी मुद्दा लोकसभा में नहीं उठाया । उन्होनें पूरे पांच साल निष्क्रियता के साथ बिता दिए । यादव ने कहा कि खण्डवा में विकास की असीम संभावनाएॅ है । खण्डवा वासियों की उम्मीदें और अपेक्षाएॅ है । जिन्हें मैं चुनाव जीतने के बाद पूरा करने की कोशिश करूॅगा । बाद में यादव ने स्थानीय गांधी भवन में समूचे लोकसभा क्षेत्र से आए कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भेंट कर चर्चा भी की । इस अवसर पर कृषि मंत्री सचिन यादव भी मौजूद थे । यादव ने लोकसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से अलग अलग चर्चा कर उनसे चुनावी रणनीति पर भी बात की ।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply