Bhopal

भोपाल:साध्वी ने दिग्गी को आतंकी कहा, ईसी ने लिया संज्ञान, कलेक्टर से मांगी रिपोर्ट

भोपाल. लगातार अपने बयानों से सुर्खियां बटोर रहीं भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. सिहोर में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को आतंकी कहना उन पर भारी पड़ गया है. चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर से आज गुरूवार 25 अप्रेल को रिपोर्ट मांगी है.

कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को आतंकी कहने वाले बयान पर भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की मुश्किलें बढ़ गई है. चुनाव आयोग ने तत्काल इस बयान पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर से रिपोर्ट मांग ली है.

साध्वी पर पिछले दिनों ही एफआईआर दर्ज हुई है. माना जा रहा है कि चुनाव आयोग साध्वी पर बड़ी कार्रवाई कर सकता है.

यह बयान दिया था साध्वी ने

गुरुवार को सीहोर दौरे पर प्रज्ञा भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते दिग्विजय सिंह ने सीहोर जिले की 5 फैक्ट्रियां बंद करवा दीं. उन्होंने अपने निजी स्वार्थ के कारण यह फैक्ट्रियां बंद करवाईं हैं और अपना व्यापार बढ़ाया. हजारों लोग बेरोजगार हो गए. प्रज्ञा यही नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि ऐसे आतंकी को समाप्त करने के लिए ही एक संत सामने आई है. प्रज्ञा ने सीधे तौर पर दिग्विजय सिंह को आतंकी कह दिया.

भोपाल इसलिए खास है

लोकसभा चुनाव 2019 में देश की तमाम हॉट सीट में भोपाल लोकसभा सीट भी शामिल हो गई है. इसमें कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह मैदान में है, वहीं उनके सामने भाजपा ने मालेगांव बम ब्लास्ट में आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मैदान में उतारा है. दोनों ही प्रत्याशी एक दूसरे के धुर विरोधी हैं. प्रज्ञा दिग्विजय सिंह पर मालेगांव बम ब्लास्ट में फंसाने और प्रताडि़त करने समेत भगवा को आतंक से जोडऩे का आरोप लगाती हैं. वहीं दिग्विजय सिंह प्रज्ञा को भी कथित आतंकवादी बताते हैं.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply