Latest News Madhya Pradesh

15 वर्ष वाले सरकार का मांग रहे हिसाब-कमलनाथ

विकास, भविष्य और संविधान व प्रजातंत्र के संरक्षण के लिए वोट दीजिए

अंकुश विश्वकर्मा 

हरदा-खिरकिया:मुख्यमंत्री कमलनाथ बैतूल हरदा लोकसभा क्षैत्र से कांग्रेस प्रत्याषी रामू टेकाम के समर्थन मे चुनावी सभा को संबोधित करने नगर पहुंचे। जहां पर उन्होने सभा को संबोधित करते हुए उन्होने प्रधानमंत्री मोदी एवं पूर्व मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान की सरकार के कार्यकाल मे जनता के साथ अन्याय होना बताया। उन्होने कहा कि आज का नौजवान व्यवसाय और रोजगार चाहता है, लेकिन पिछले 15 सालो मे मप्र मे जितने उद्योग खुले नही है, उससे ज्यादा बंद हो गए है। ऐसे मे युवाओ को रोजगार कहां से मिलेगा। जिन्होने 15 साल मे कुछ नही किया वे मेरी सरकार का हिसाब मांग रहे है। विकास के नाम पर नोटबंदी एवं जीएसटी को लागू कर आमजन व व्यापारियो को परेषानियो मे डाल दिया है। उनके द्वारा गंगा एवं नर्मदा साफ करने की बात कही जाती है, लेकिन गंगा नर्मदा तो साफ हुई नही बल्कि बैंके साफ हो गई है। षिवराज सरकार ने वृक्षारोपण के नाम पर 600 करोड का घोटाला किया।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय योजना से पिछले 5 सालो मे गरीबो के साथ हुआ अन्याय दूर होगा। जिसमे घर की महिला को प्रतिमाह 6 हजार रूपए मिलेंगे। 25 वर्षो से हरदा बैतूल मे भाजपा के सांसद है, लेकिन यहां अब भी लोगो को महाविद्यालय, रेल ओवरब्रीज, स्टेडियम व महिला चिकित्सक की बात करनी पड रही है, लेकिन परिवर्तन के बाद जनता को इसकी बात नही करनी पडेगी। कांग्रेस के जीतने के बाद लोकसभा क्षैत्र मे खिरकिया हरदा से विकास की शुरूआत होगी। उन्होने दलगत नही बल्कि भविष्य के लिए मतदान करने की बात कही और सांसद नही बक्लि सेवक चुने। कांग्रेस के साथ नया रिष्ता बनाकर प्रत्याषी या पार्टी का बटन न दबाकर भविष्य का बटन दबाने की बात कही। उन्होने अपने कर्जमाफी के वादे पर कहा कि 22 लाख किसानो का कर्जमाफ हो चुका है, जिन किसानो का बकाया है, आचार संहिता हटने के बाद उनके खातो मे भी कर्जमाफी की राषि पहुंच जाएगी। उन्होने यह भी कहा कि कर्जमाफी राहत है, उपाय नही। इसके स्थायी उपाय के लिए सरकार द्वारा नीति बनायी जा रही है।

प्रत्याषी रामू टेकाम ने भी सभा मे ओजस्वी भाषण दिया। उन्होने कहा कि 25 वर्षो तक भाजपा क्षैत्रवासियो के साथ छल, कपट और अन्याय करती रही। भाजपा द्वारा 10 वर्षो तक नकली आदिवासी को जनता के बीच उतारा, जो संविधान की भी अवमानना है। उन्होने कहा कि दलगत राजनीति से उपर उठकर विकास, संविधान और प्रजातंत्र के संरक्षण के लिए मतदान करने की अपील की है।

इस दौरान प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार, पूर्व विधायक डा. आर के दोगने सहित अन्य ने सभा को संबोधित किया। सभा मे प्रभावी संख्या मे लोग शामिल हुए। मंच का संचालन राकेष पाराषर ने किया। इस दौरान नपं अध्यक्ष यषोदा पाटिल, अभिजीत शाह, हेमंत टाले, बद्रीप्रसाद पटेल, दुर्गादास पाटिल सहित बडी संख्या मे कांगे्रसजन मंचासीन थे।

पार्षद सहित भाजपाजन कांग्रेस मे हुए शामिल

नगर के वार्ड क्र. 7 के पार्षद राजेष मालू ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ भाजपा समर्थक शैलेन्द्र राय, संग्रामसिंह इरलावत सहित आधा दर्जन भाजपाजन कांग्रेस मे शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस का सरोपा पहनाकर उनका स्वागत किया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply