Bhopal Latest News

भोपाल:लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने निकाला जाएगा फ़्लैग मार्च

भोपाल:लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कल दिनाँक 27 अप्रैल को पुराने एवं नए शहर में CRPF, STF, SAF व थाना स्टॉफ के द्वारा वाहनों एवं घोड़ो से व्यापक स्तर पर फ़्लैग मार्च निकाला जाएगा।

फ़्लैग मार्च दोपहर 04:00 बजे लाल परेड ग्राउंड से प्रारंभ होकर, तलैया तिराहा, भारत टॉकीज चौराहा, अल्पना तिराहा, बस स्टैंड, भोपाल टाकीज चौराहा, बाल बिहार रोड, जनकपुरी, सिंधी मार्केट, पीरगेट, मोती मस्जिद, रेतघाट चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा, बाणगंगा चौराहा, रोशनपुरा चौराहा, अपेक्स बैंक तिराहा, माता मंदिर चौराहा से होते हुए लिंक रोड नम्बर दो, नर्मदा भवन, अर्जुन नगर चौराहा, दूर्गा पेट्रोल पंप, नूतन कॉलेज चौराहा, सुभाष स्कूल तिराहा, मानसरोवर तिराहा, प्रगति चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल के सामने से होते हुए वल्लभ भवन रोटरी, जेल पहाड़ी, कंट्रोल रूम तिराहा होते हुए वापस लाल परेड ग्राउंड पर समाप्त होगा।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply