Entertainment

कृति सैनन की वजह से सुशांत सिंह राजपूत ने छोड़ी ‘Avengers: Endgame’ की स्पेशल स्क्रीनिंग

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक  ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ (Avengers Endgame) का खुमार चढ़ा हुआ है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों से लेकर बॉलीवुड सितारें ने काफी तारीफ की है। इसी बीच मुंबई में बॉलीवुड सिलेब्स के लिए बीते रात को ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। जहां अक्षय कुमार, दिशा पाटनी, तारा सुतारिया और अदा शर्मा अनन्या पांडे,  टाइगर श्रॉफ,कृति सेनन (Kriti Sanon) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) फिल्म देखने पहुंचे थे। इसी बीच खबर आ रही कि सुशांत ने फिल्म को बीच में छोड़कर वापिस निकल आए। अब सुशांत के ऐसे अचानक चले जानें की वजह कृति सेनन को माना जा रहा है।

पिंकविला की खबरों की माने,  ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ की स्पेशल स्क्रीनिंग  कृति अपनी बहन नुपुर सेनन के साथ फिल्म देखने पहुंची थी। सुशांत सिंह राजपूत की एंट्री से पहले ही कृति अपनी सीट पर बैठ चुकी थीं। उस दौरान दोनों को आमना सामना तो नहीं हुआ। इंटरवल में दोनों एक दूसरे से टकरा सकते थे मगर सुशांत 15 मिनट पहले ही थिएटर से निकल गए।

आपको बता दें कि काफी लंबे समय से सुशांत और कृति की अफेयर की खबरें सामने आई थीं। लेकिन फिर बाद खबर आई कि इन दोनों का ब्रेकअप हो गया है। खबर थी कि सुशांत सिंह सैफ अली खान की बेटी सारा को डेट कर रहे हैं लेकिन बाद यह खबर भी अफवाह साबित हुई। बता दें कि सुशांत और कृति ने एक साथ फिल्म ‘राब्ता’ में काम किया था, जहां से इनके प्यार के किस्से सामने आए थे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply