देवास। शहर में हर दिन चोरी की वारदात हो रही है। बदमाशों में पुलिस का किसी तरह का खौफ नहीं है। यह इसी बात से पता चलता है कि कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर सयाजी गेट पर अपने पति के साथ जा रही महिला के गले से बदमाश ने चेन लूट ली। शहर में बदमाश वाहनों से…. सुने घरों से…. फैक्ट्री से चोरी की वारदात कर रहे हैं लेकिन पुलिस इन वारदातों के आरोपियों को पकड़ने में नाकाम नजर आ रही है। पुलिस अपने मुखबिर तंत्र के भरोसे बैठी हुई है कि कब मुखबिर से इन वारदातों के बदमाशों के बारे में कोई सुराग लगे और बदमाशों को पकड़ा जाए।पहले तो रात में चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। अब तो दिनदहाड़े बदमाश बेखौफ चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही है।
फेक्टरी से बदमाशों ने दो लाख से अधिक के माल पर किया हाथ साफ….वारदात में 5 से 6 लोगों के होने की संभावना
औद्योगिक क्षेत्र क्रमांक 3 स्थित फैक्ट्री में बीती रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। फैक्ट्री में घुसे बदमाशों ने सबसे पहले चोकीदार को बंधक बना लिया और उसे पास में एक खेत पर ले गए। उधर दूसरे बदमाश फैक्ट्री में रखे तांबा और पीतल के पार्ट्स चुरा ले गए। बदमाशों ने फैक्ट्री के सुरक्षा कर्मी के साथ मारपीट भी की।बताया जा रहा है कि बदमाश 2 लाख से अधिक का माल चुरा ले गए। जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र क्रमांक 3 में स्तिथ महेंद्र फेब्रिकेशन लिंक चैन बनाने का काम करती है।शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 2.30 बजे बदमाशों ने चोर फेक्टरी के अंदर घुसे और पहले चौकीदार पर पीछे से हमला किया। जिसके बाद उसे बंधक बना लिया। तीन बदमाश चौकीदार को बायपास पर स्थित एक खेत पर ले गए और वहीं पर बंधक बनाकर बिठाकर रखा।इधर बाकी के लोग फैक्ट्री में रखा तांबे के पार्ट्स और बुरादा चोरी कर ले गए। बताया जा रहा है कि वाट्स करीब 1 क्विंटल 10 किलो और बुरादा 86 किलो के करीब था।जिनकी कुल कीमत 2 लाख से अधिक बताई जा रही है। चोरों ने सबसे पहले फैक्ट्री में लगे 4 कैमरा को बंद किया और डीवीआर निकाल कर अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में चार कर्मचारी काम करते है। संभावना जताई जा रही है कि बदमाश किसी चार पहिया वाहन को अपने साथ लेकर आए होंगे और चोरी का सामान उसी से ले गए।
पति के साथ जा रही महिला के गले से चेन लूट
स्कूटी से अपने पति के साथ घर जा रही महिला ऋतु पति सचिन महेश्वरी निवासी लाला लाजपत राय मार्ग के गले से शनिवार रात 10 बजे बाइक से आए बदमाश ने चेन लूट ली।कोतवाली थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई इस लूट की वारदात से पता चलता है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं रहा है जबकि पुलिस के नुमाइंदे सैया जी गेट पर खड़े होकर वाहनों की चेकिंग करते नजर आते हैं। लेकिन वहीं इस तरह की वारदात होना पुलिस की सजगता पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। जिस जगह यह वारदात हुई है इस स्थान पर पुलिस के डायल 100 भी खड़ी रहती है लेकिन उसके बाद भी बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि महिला के गले से चेन छीन ली।
पुलिस के घर चोरों का धावा…नगदी सहित जेवर ले उड़े
चाणक्यपुरी में रहने वाले सूरज सिंह तोमर जो पुलिस में आरक्षक है और भोपाल में पदस्थ है उनके सुना घर पर चोरों ने धावा बोला और घर का ताला तोड़कर 10 हजार नगदी सहित दो तोले का मंगलसूत्र, एक तोले की झुमकी, सोने की बालियां,दो जोड़ पायजेब ले उड़े। सिविल लाइन थाने सिलसिलेवार चोरी की वारदात हो रही है लेकिन पुलिस है कि चोरों के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है।
किराने की दुकान पर चोरों ने चिल्लर के साथ सामान भी किया हाथ साफ
एसपी के निवास के पास चोरी हुई चोरी की वारदात
सिविल लांइस के जी-9 में रहने वाले डॉ. वर्षा पति संजय नानोटकर के घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर चोर अंदर घुसे। चोर घर के अंदर अलमारी से सोने की माला, सोने की नथ, सोने की अंगूठी, सोने की एक जोड़ बाली चुराकर ले गए। चोर करीब 27 हजार का माल चोरी कर ले गए। चोरों ने सूने घर के आगे के दरवाजे का ताला तोडऩे की कोशिश की। लेकिन जब कामयाब नहीं हुए तो पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे।यह पुरी घटना घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक युवक घर के सामान को निकालता हुआ दिखाई दे रहा है। घटना पुलिस अधीक्षक के बंगले के पास की है। जब पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर बंगले के आसपास लोग सुरक्षित नहीं है तो शहर के दूसरे क्षेत्रों की स्थिति कैसी होगी। शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरियों की वारदात बड़ती जा रही है। बावजूद इसके पुलिस चोरियों पर अंकुश लगाने में नाकामयाब हो रही है।
एक्टिवा की डिक्की से ले उड़े 1 लाख 33 हजार रूपए
दीपक पिता रामगोपाल पालीवार निवासी मोती बंगला एक्टिवा लेकर संस्कार हॉस्पिटल के सामने स्थित चाय की दुकान पर पहुंचता है। कुछ देर में चार बदमाश एक्टिवा की डिक्की से बड़े ही शातिराना अंदाम में 1 लाख 33 हजार से भरे रूपए की थैली पर हाथ साफ कर देते है। पुलिस ने इस मामले से जिस युवक दीपक के साथ यह वारदात हुई थी उसे ही संदिग्ध मानकर थाने भी लेकर आई थी लेकिन पुलिस को पूछताछ में कोई सुराग हाथ नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस उसे ही फरीयादी बनाया और उसकी रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया। वहीं सीसीटीवी फुटैज को भी पुलिस ने खंगाला लेकिन नतीजा सिफर रहा।
कार से उड़ाए दो लाख रुपए से भरा बैग
बिजली कंपनी के दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का काम देख रहे ललित बैरवा अपनी कार एमएच 43 एन 2547 से एबी रोड़ पर स्थित आंनद ज्वैलर्स पर पहुंचे थे। ललित बैरवा ने सोने के दो कंगन आनंद ज्वेलर्स से बनवाए थे। जिसका भुगतान 1 लाख 68 हजार रूपए का करना था। बिल का भुगतान करने के लिए ललित अपने कार के चालक शेखर के साथ आए थे। कार को एबी रोड़ पर सड़क किनारे खड़ी करक ललित बिल का भुगतान करने चले गए। शेखर कार के अंदर ही बैठा था। तभी एक युवक आया और धीरे से कार पर आईल टपकाकर बोला कि कार से आईल लीकेज हो रहा है। जैसे ही कार से शेखर उतरा इसी दौरान एक अन्य युवक पीछे को गेट खेलकर कार के अंदर रखा बैग लेकर चंपत हो गया। बैग में दो लाख रूपए, लैपटॉप, हार्ड डिस्क सहित अन्य सामान था।