सोनकच्छ में झोलाझाप डॉक्टरों पर एसडीएम अंकिता जैन ने टीम बना कर कार्यवाही की। तहसील कार्यालय के ही बाहर चल रहे झोलाछाप डॉक्टर मुकेश कीमती के क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई की । टीम ने जिस समय कार्रवाई की उस दौरान डॉक्टर मुकेश कीमती मरीजों का उपचार कर रहे थे। उक्त डॉक्टर के पास आयुर्वेद के एलोपैथिक इलाज करने के कोई दस्तावेज नही थे। साथ ही क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन नहीं पाए जाने के बाद उपस्थित मरीजों की इलाज की पर्ची पर एलोपैथिक दवाईयां लिखी हुई थी। जिन्हें जब्त किया गया। क्लीनिक से एलोपैथी इंजेक्शनए दवाई आदि जब्त कर पंचनामा बनाकर क्लीनिक को सील किया गया। सोनकच्छ न्यायालय में दोषी पाए कार्रवाई के दौरान एसडीएम अंकिता जैन, तहसीलदार गोपलशरण पटेल ,नायब तहसीलदार सुनील पडियार , डॉ ऋतु चोरे तथा स्टाफ शामिल रहा। पूर्व में प्रशासनिक उदासीनता से फल फूल रहे झोलाछाप तहसील से लेकर गांव गांव में ऐसे झोलाछाप डॉक्टर इलाज कर रहे है। ये सर्दी बुखार से लेकर असाध्य रोगों का जड़ से इलाज करने का दावा करते
