सीहोर।पुलिस ने ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर 160 क्वार्टर अंग्रेजी और 100 क्वार्टर देसी शराब के जब्त किए हैं। पुलिस ने बाइक भी जब्त करते हुए एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार खालसा ढाबा का संचालक बाइक से बरखेड़ा की तरफ से अवैध शराब लेकर बुदनी आ रहा था। पुलिस ने एसएसटी पाइंट गडरिया नाला पर एक बाइक से आ रहे हरदीप गांधी पिता अजीत सिंह गांधी निवासी चक्रम कालोनी बुदनी और राजकुमार पिता रामेश्वर उईके निवासी अदालत कालोनी बुदनी को रोका। जब तलाशी ली तो एक बोरी और दो बड़े-बड़े झोले टंगे थे। पुलिस ने 160 क्वार्टर अंग्रेजी और 100 क्वार्टर देसी शराब के जब्त किए।
