Latest News Madhya Pradesh

भारतीय नौसेना के जाबांज शहीद की पार्थिव देह पहुची उनके गृह नगर

उज्जैन /रतलाम धर्मेन्द्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर आज पूरे सम्मान के साथ सेना के जवान अपने कंधो पर वीर को अपने घर के लिए लेजाते हुएनिकले जहा से शहीद के पार्थिव शरीर सेना की फूलों की सजी हुई गाड़ी में उनके घर ले जाया गया

भारतीय नौसेना के जाबांज शहीद की पार्थिव देह पहुचीीं उनके गृह नगरहा पर उनके परिवार में उनकी मा और परिवार के अन्य सदस्यों और चाहने वालो रतलाम कलेक्टर, एसपी गौरव तिवारी,कांतिलाल भूरिया और अन्य रतलाम के सभी दलों के नेता और आम जनता ने वीर शहीद के अंतिम दर्शन किए अंतिम दर्शन के बाद शहीद की पार्थिव देह की अंतिम यात्रा उनके घर से निकली जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई त्रिवेणी संगम मुक्तिधाम पर पहुंची जहां पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ सेना ने सलामी दी और उसके बाद परिवार जन ने वीर को अग्नि संस्कार करके विदाई दी

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply