हाटपिपलया । नेशनल हाईवे 59 नंबर पर करनावद फाटे से हीरापुर के बीच में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इंडिगो कार और डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें एक महिला और युवक की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी बालिका जो कि गंभीर रूप से घायल थी इंदौर हॉस्पिटल ले जाते समय उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया।पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी एएसआई सूरेश कैथवास ने बताया कि इंदौर से इंडिगो गाड़ी में सूरेश पिता गंगाधर वर्मा उम्र 35 वर्ष सुदामा नगर इंदौर, सविता पति राजेश उम्र 30 वर्ष निवासी सुदामा नगर इंदौर और उनके साथ उनकी 6 वर्ष की बच्ची आराध्या तीनों गर्मी की छुट्टियां मनाने इंदौर से पिपरिया ससुराल जा रहे थे कि बीच में ही उनके साथ यह हादसा हो गया। करनावद फाटे और हीरापुर के बीच में ही तेजगति से आ रहे डंपर ने इंडिगो कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें राजेश पिता गंगाधर वर्मा और उसकी पत्नी सविता दोनों की मौके पर ही मौत हो गई ।दोनों गाड़ी में ही दब गए थे। मौके पर 100 डायल,हाटपीपल्या थाना पूरे बल के साथ पहुंचा और दोनों को बड़ी मशक्कत के साथ निकाल कर 108 एंबुलेंस में पीएम के लिए बागली स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहीं उनकी बालिका को परिवार द्वारा इंदौर ले जाया गया था जो कि रास्ते में ही बालिका आराध्या ने दम तोड़ दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
