व्यापारियों ने प्रतिभूति को लेकर नीलामी की बंद….किसान नकद भुगतान को लेकर अड़े….एसडीएम ने 24 घण्टे के अंदर भुगतान का दिया आश्वासन
देवास। कृषि उपज मंडी में नीलामी के दौरान किसानों को नगद भुगतान नहीं होने के बात पता चली तो किसानो ने हंगामा कर दिया।किसानों का कहना था कि उज्जैन और इंदौर मंडी में नकद भुगतान का प्रावधान है। वहीं व्यापारी किसान की उपज खरीदने के बाद भाग जाता है।इस कारण हमें नगद भुगतान चाहिए। किसान इकट्ठे होकर मंडी गेट पर आए और ट्रैक्टर-ट्राली सड़क पर ऑडी लगाकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की।
अगर भुगतान नहीं हुआ तो जहर खा लेंगे
किसानों ने बताया कि उपज का भुगतान नहीं हो रहा है। प्रशासन सिर्फ आश्वासन दे रहा है। 15 अप्रैल को फसल बेची थी जिसका अभी तक भुगतान नहीं हुआ ।किसान सुनील पाटीदार ने धमकी दी कि अगर भुगतान नहीं हुआ तो जहर खा कर अपनी जान दे देंगे किसानों ने बताया कि फर्म पर विश्वास नहीं है। हमें नकद पैसा चाहिए। नगद नहीं मिला तो हमारी उपज नहीं बेचेंगे। इधर व्यापारियों ने प्रशासन के आदेश प्रतिभूति के हिसाब से उपज खरीदने को लेकर नीलामी बंद कर दी। व्यापारियों का कहना था कि 5 ट्राली खरीदने के बाद में उनका व्यापार बंद हो जाता है। इसको लेकर मंडी प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जिन व्यापारियों पर विश्वास है उन्हें खरीदने दिया जाएगा। करीब 11बजे नीलामी बंद होने के बाद एसडीएम के आदेश पर 1 बजे नीलामी व्यापारियों ने शुरू की।
24 घंटे में किसान की उपज का होगा भुगतान
इधर जब किसान नहीं माने तो एसडीम जीवन सिंह रजक मौके पर पहुंचे और किसानों का आश्वासन दिया कि किसान की उपज का भुगतान 24 घंटे के अंदर आरटीजीएस द्वारा कर दिया जाएगा।नकद भुगतान का कोई प्रावधान नहीं है। इसलिए वह संभव नहीं है। इसके बाद किसान माने और चक्काजाम खत्म किया।