Bhopal

भोपाल:महामंडलेश्वर वैराग्यनंद ने कहा- दिग्विजय की जीत निश्चित, हारे तो जिंदा समाधि लूंगा

भोपाल: लोकसभा चुनाव की बहुचर्चित सीट भोपाल पर मुकाबला रोचक होता जा रहा है। कंप्यूटर बाबा के बाद अब दिग्विजय सिंह के पक्ष में महामंडलेश्वर वैराग्यनंद ने बड़ा बयान दिया है। वैराग्यनंद नेएक पत्रकारवार्ता में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की जीतनिश्चित बताते हुए कहा कि अगर दिग्विजय सिंह नहीं जीतते हैं तो वे जिंदा समाधि लें लेगें।

जो साध्वी की हार निश्चित करेंगा। यह हवन कब और कहां करना है यह एक दो दिन में तय करेंगे।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें दिग्विजय सिंह की जीत पर कोई संशय नहीं है इसलिए जिंदा समाधि की बात कही है।वैराग्यनंदने कहाकि भारत के वो सन्यासी जो लाल कपड़ों पर सवाल उठाते हैं उन लोगों को यह बताएगें कि लाल कपड़े पहनने वाले भी कांग्रेस के साथ है। उन्होंने कहा कि वे बीस हजार साधुओं के साथदिग्विजय सिंह के लिए घर घर जाकर वोट मांगेंगे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply