IPL 2019 Chennai Super Kings vs Delhi Capitals (CSK vs DC): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में बुधवार (1 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होना है। दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं और अब लड़ाई टॉप-2 पोजिशन के लिए होगी। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी मुंबई इंडियंस के खिलाफ नहीं खेल सके थे और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वो खेलेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है।
धौनी और रविंद्र जडेजा दोनों बुखार की चपेट में थे और इसके चलते मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल सके थे। चेन्नई सुुपर किंग्स की टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था और पूरी टीम महज 109 रनों पर सिमट गई थी। मैच के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा था कि दोनों को काफी बुखार है और धौनी की कमी पूरी करना आसान नहीं है।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच 26 अप्रैल को खेला गया था, ऐसे में धौनी को चार दिन का आराम मिल चुका है। इस बीच धौनी प्रमोशनल इवेंट में तो दिखे लेकिन प्रैक्टिस करते हुए नजर नहीं आए। अब देखना यह होगा कि क्या दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धौनी खेलने उतरेंगे या नहीं। इस सीजन में दो मैच में धौनी नहीं खेले हैं और दोनों मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स को हार झेलनी पड़ी थी।
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्सः शेन वॉटसन, मुरली विजय, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, मिशेल सैंटनर, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर।
दिल्ली कैपिटल्सः पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कोलिन इनग्राम, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, क्रिस मोरिस, संदीप लमिछाने, कगीसो रबाडा, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा।