Entertainment

चाइल्ड ट्रैफिकिंग से लड़ने के लिए तैयार हुईं रानी मुखर्जी, पुलिस की वर्दी में आईं नजर

फिल्म हिचकी में धमाकेदार परफॉर्मेंस करने के बाद एक बार फिर रानी मुखर्जी एक दमदार रोल में नजर आने वाली हैं। इस बार रानी पुलिस ऑफिसर के रुप में नजर आने वाली हैं। रानी मुखर्जी जल्द ही फिल्म मर्दानी 2 में नजर आएंगी और फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। इसमें रानी पुलिस की वर्दी पहने नजर आ रही हैं, उनका ये लुक काफी इंप्रेसिव है।

आपको बता दें कि रानी की 2014 में आई फिल्म मर्दानी का सिक्वल है। बता दें कि पिछली फिल्म में भी उन्होंने पुलिस का रोल निभाया था और दबंग रोल में नजर आईं थी। इस रोल में रानी के दर्शकों ने उन्हें बहुत पसंद किया था। अब एक बार रानी का यही अवतार  मर्दानी- 2 में देखने को मिले गा। फिल्म में रानी मुखर्जी पुलिस इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म का फर्स्ट लुक ट्रेड एनालिस्ट ने अपने ट्विटर हैंडल से जारी किया।  फिल्म मर्दानी- 2 को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस करेंगे। वहीं इसके डायरेक्टर गोपी पुथरन होंगे।

आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और राजस्थान अभी होगी। फिल्म की शूटिंग का पहला शिड्यूल पूरा हो चुका है जबकि दूसरा शिड्यूल जारी है। इस बीच रानी मुखर्जी की फिल्म की शूटिंग सेट से कई फोटोज पहले ही वायरल होना शुरू हो गई थी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply